दीपोत्सव पर अयोध्या के मंदिरों पर जब दीप जलते हैं तो सपा मुखिया और पाकिस्तान को ……: बोले योगी आदित्यनाथ

The Hindi Post

अयोध्या | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हर जिले का बड़ा माफिया और गुंडा सपा से जुड़ा था. इनका पदाधिकारी या शागिर्द था. वहां संगठित अपराध, पशु, वन, खनन, भू-माफिया थे. माफिया समानांतर सरकार चलाकर अराजकता व गुंडागर्दी का तांडव करते थे तो बबुआ घर से बाहर नहीं निकलता था. बबुआ 12 बजे सोकर उठता था. जनता पिसती थी. मुस्लिम तुष्टिकरण की हद को पार करते हुए पर्व व त्योहारों में इन लोगों ने अराजकता फैलाई थी.

सीएम योगी ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि होली, दीवाली, रक्षाबंधन-शिवरात्रि, रामनवमी-जन्माष्टमी को बैन कर दिया गया था. जन्माष्टमी के आयोजनों पर इन्होंने थाना, पुलिस लाइन, जेलों में रोक लगा दी थी. कहते थे कि जन्माष्टमी में भजन न गाओ. हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन कुछ लोगों को पसंद नहीं थी, इसलिए सपा इसे बैन करती थी. कांवड़ यात्रा पर बैन लगाती थी. दुर्गा पूजा में अयोध्या का दंगा हर किसी ने देखा. सपा सरकार में देवकाली मंदिर में मूर्ति चोरी हो गई थी. बतौर सांसद गोरखपुर से आकर मैंने आंदोलन किया था.

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर माना जाता था. अराजकता चरम पर थी. विकास योजनाओं में भेदभाव व महापुरुषों का अपमान होता था. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात वर्ष में विकास के कार्यों को तेज गति से बढ़ाया. उन्होंने कहा कि यूपी में 15 करोड़ लोग फ्री में राशन पा रहे हैं, लेकिन 2017 के पहले सपा के गुंडे गरीबों का राशन हजम कर जाते थे.

सीएम ने कहा कि सपा के लोग गोतस्करी, वनों का कटान, जमीनों पर कब्जा करते थे, लेकिन आज जमीनों से कब्जे हट चुके हैं. हमारी सरकार ने 2017 के बाद एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया और सपा के भू-माफिया-गुंडों से 64 हजार हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया. भदरसा में भी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया है. गुर्गों से जमीन मुक्त कराने पर परेशानी हुई तो सरगना कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है. यहां जमीन घोटाला नहीं हुआ, बल्कि किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. यह लोग अपने गुर्गों के काले कारनामों के पक्ष में बोल रहे हैं. एक भी मामला ऐसा नहीं है, जहां पीड़ित को मुआवजा न मिला हो. जिस अयोध्या को इन्होंने राम भक्तों के लहू से सींचा था, वहां 22 जनवरी से अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन कर चुके हैं.

सीएम ने कहा कि दीपोत्सव पर अयोध्या के मंदिरों पर जब दीप जलते हैं तो सिर्फ सपा मुखिया और पाकिस्तान को परेशानी होती है. इन्हें मालूम है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप अयोध्या, प्रदेश व देश को रोशन करेगा और मानवता पर कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है. पाकिस्तान भारत का दुश्मन है, उसे तो परेशानी होती है, लेकिन हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण समाजवादी पार्टी को भी दिक्कत होती है. अंधेरे में रहने की अभ्यस्त सपा को डकैती डालने के लिए अंधेरा ही चाहिए.

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव से सपा को परेशानी होगी ही क्योंकि इन्हें तो विवादित ढांचा प्यारा था, जिसे राम भक्तों ने नेस्तनाबूद किया था. जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं, वे जब अयोध्या की चर्चा करते हैं तो ताज्जुब होता है, लोग हंसते हैं कि यह अयोध्या के बारे में क्या चर्चा करेंगे. इनके काले कारनामों का सारा चिठ्ठा सामने आएगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त गाजीपुर, अंबेडकर नगर, रामपुर, प्रयागराज के माफिया इनके चचाजान थे. माफिया के सामने नाक रगड़ने और दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति संत परंपरा को माफिया कहता है. यह उनके संस्कार हैं. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. इन्हें हिंदू विरोधी आचरण के लिए फिर से प्रोत्साहित कर रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!