ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित महिला देखती रही पसंदीदा फिल्म, डॉक्टर्स ने कर डाली सर्जरी

The Hindi Post

चेन्नई | ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 55 वर्षीय अनंतालक्ष्मी की एक सरकारी अस्पताल में सफल सर्जरी की गई. डॉक्टरों की एक बड़ी टीम ने यह सर्जरी की लेकिन, जिस तरीके से यह सर्जरी की गई, वह खासी चर्चा में है.

दरअसल, डॉक्टरों ने मरीज को उसकी पसंदीदा अभिनेता की पसंदीदा फिल्म दिखाते हुए सर्जरी की.यह फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर की ‘अदुर्स’ है. अचंभित करने वाली बात यह है कि मरीज ने सर्जरी के दौरान पूरी फिल्म देखी. सर्जरी के दौरान मरीज को फिल्म दिखाते हुए ‘अवेक क्रैनियोटॉमी (अवैक ब्रेन सर्जरी)’ मेथड का इस्तेमाल किया गया.

चिकित्सकीय विज्ञान में ‘अवेक क्रैनियोटॉमी’ या ‘अवैक ब्रेन सर्जरी’ एक ऐसी विधि है, जिसका इस्तेमाल कर अगर डॉक्टर किसी मरीज की सर्जरी करे, तो मरीज उस दौरान बाहरी संवेदनाओं और गतिविधियों को समझने में सक्षम रहता है. वह किसी से भी बात भी कर सकता है, दूसरे की भावनाओं को समझ सकता है. इसी मेथड का इस्तेमाल करते हुए मरीज को सर्जरी के दौरान उसकी पसंदीदा फिल्म दिखाई गई.

अनंतालक्ष्मी पिछले कुछ दिनों से शरीर के दाहिने अंगों में संवेदनहीनता महसूस करने के साथ ही अपने सिर में भी दर्द महसूस कर रही थी. उन्होंने कई निजी अस्पतालों में दिखाया लेकिन बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका.

अंत में मेडिकल जांच के बाद मरीज के ब्रेन की बाएं तरफ 3.3 x 2.7 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने का पता चला. मरीज ने कई निजी अस्पतालों में सर्जरी के लिए संपर्क किया, लेकिन अधिक कीमत और जटिल प्रक्रिया की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए. अंत में जब समस्या गंभीर हुई, तो उन्होंने सरकारी अस्पताल का रुख किया. यहां बुधवार को उनकी सर्जरी हुई.

यह सफल सर्जरी न सिर्फ मरीज, बल्कि पूरे अस्पताल के लिए अभूतपूर्व बताई जा रही है. सर्जरी की इस प्रक्रिया के दौरान अनंतालक्ष्मी को चिंता मुक्त रखने के लिए मेडिकल टीम ने उन्हें उनकी पसंदीदा फिल्म ‘अदुर्स’ दिखाई.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!