रेप और हनी ट्रैप मामले में भाजपा विधायक गिरफ्तार
बेंगलुरु | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मुनिरत्न को शुक्रवार को रेप और हनीट्रैप के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
कागगलीपुरा पुलिस ने गुरुवार को विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बता दे कि भाजपा विधायक पहले से ही जेल में बंद थे. वह किसी अन्य मामले में जेल में थे. जैसे ही वह बेंगलुरु केंद्रीय कारागार से बाहर आए उन्हें कस्टडी में ले लिया गया और फिर उनकी गिरफ्तारी हो गई.
कर्नाटक की एक अदालत ने गुरुवार को भाजपा विधायक को वायलिकावल पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में जमानत दी थी. भाजपा विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस आरोप के चलते ही उनके खिलाफ वायलिकावल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई थी और उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वह बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद थे.
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल में डिप्टी एसपी दिनाकर शेट्टी की अगुवाई वाली टीम ने भाजपा विधायक मुनीरत्न को शुक्रवार को पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अब भाजपा विधायक से रेप और हनीट्रैप मामले में पूछताछ करेगी और शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किए जाने की संभावना है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)