क्या हुआ था ‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर को जिसके कारण हो गया उनका निधन, पिता ने बताई पूरी बात
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में युवा बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का शुक्रवार (16 फरवरी) को दिल्ली में निधन हो गया. वो महज 19 साल की थी. सुहानी के माता-पिता ने मीडिया से बात कर बताया है कि उनकी बेटी को क्या हुआ था जिसके कारण उनका निधन हो गया.
सुहानी के पिता ने मीडिया को बताया कि दो महीने पहले, सुहानी के हाथों में सूजन आ गई थी. शुरू में इसे एक सामान्य बात माना गया लेकिन बाद में सूजन उसके दूसरे हाथ और फिर पूरे शरीर में सूजन आ गई.
कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बावजूद उनकी बीमारी का पता नहीं चल पाया. करीब 11 दिन पहले सुहानी को AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां जांच से पता चला कि उन्हें डर्मेटोमायोसिटिस (Dermatomyositis) नामक रोग है, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है. इस बीमारी का एकमात्र इलाज स्टेरॉइड्स है. स्टेरॉइड्स लेने के बाद उनके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित हुई और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई.
सुहानी के पिता ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने में काफी समय लगता है. हालांकि, इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण सुहानी को अस्पताल में संक्रमण हो गया. उसके फेफड़े कमजोर हो गए, जिससे तरल पदार्थ जमा हो गया और सांस लेना मुश्किल हो गया. 16 फरवरी की शाम को सुहानी का निधन हो गया.
सुहानी की मां ने अपनी बेटी पर बहुत गर्व व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि कैसे सुहानी बचपन से ही मॉडलिंग करती आ रही थी. उन्हें 25,000 बच्चों में से ‘दंगल’ के लिए चुना गया था. वह छोटी उम्र से ही कैमरा-फ्रेंडली थी. वर्तमान में, वह मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थी और अपने दूसरे वर्ष में थी. वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं और फिर फिल्मों में काम करना चाहती थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क