नहीं रहे अभिनेता ऋतुराज सिंह, लोकप्रिय टीवी शो “अनुपमा” में किया था अभिनय
मुंबई | टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का मंगलवार तड़के निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे.
पेट में संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन, सोमवार रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
अभिनेता अमित बहल ने आईएएनएस को बताया, “ऋतुराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. कल रात 12.30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.”
बहल ने कहा, “उन्हें पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.”
दाह संस्कार के बारे में पूछे जाने पर अमित ने कहा, “मुझे उनके दाह संस्कार के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
इस बीच बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ऋतुराज के निधन पर दुख जताया है.
ऋतुराज का तीन दशक से अधिक का करियर रहा. उन्हें ‘बनेगी अपनी बात’, ‘तहकीकात’, ‘कुटुंब’, ‘ज्योति’, ‘बेइंतेहा’ और ‘अनुपमा’ जैसे शो में उनके काम के लिए जाना जाता था.
उन्होंने 2022 की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ और 2023 की फिल्म ‘यारियां 2’ में भी अभिनय किया था.
आईएएनएस