विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, इस्तीफा भेजकर कही यह बात

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी.

विनेश ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी.

Advertisement

उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.”

बता दे कि ऐसी अटकलें है कि विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होने वाली है. वह हरियाणा विधान सभा का चुनाव लड़ सकती है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!