वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए हम किसी हद …… : तौकीर रजा

The Hindi Post

लखनऊ | इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “वक्फ जमीन पर किसने कब्जा किया है, सरकार को यह बताना चाहिए.”

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किया है. वक्फ की संपत्ति पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं. अगर सरकार को हमसे हमदर्दी है तो सबसे पहले उन्हें इन संपत्तियों को रिलीज करना चाहिए. यह जो बिल लाने की कोशिश की जा रही है हम उसे जमीन के हिसाब से नही बल्कि शरीयत के हिसाब से देख रहे हैं. वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं.”

Advertisement

उन्होंने दिल्ली में होने वाली मीटिंग के बारे में आईएएनएस को बताया. उन्होंने कहा, “हमारी अगली मीटिंग दिल्ली में होगी लेकिन सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि हम अपने लोगों को कंट्रोल में रखते हैं. इसके बावजूद हम लोग हर तरह के जुल्म को बर्दाश्त कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “वक्फ के कंट्रोल को अपने हाथों में लेने से साफ जाहिर है कि वह मुस्लिमों की माली हालत को खराब करना चाहते हैं. हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!