The Hindi Post
मुंबई | बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने एक फैन को मदद करने का वादा किया है. वरुण की एक फैन ने उनको ट्विटर के माध्यम से संपर्क करके बताया कि उसके पिता उसका और उसकी माँ का शोषण करते है.
जब लड़की ने ट्वीट करके वरुण को बताया कि उसके पिता उसे और उसकी मां को अक्सर गालियां देते है तो वरुण ने अपनी फैन को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में अधिकारियों से बात करेंगे.
लड़की ने वरुण को लिखा, “आदरणीय सर, मुझे मेरे पिता ने कई बार पीटा और गालियां दी गई. वह मुझे और मेरी मां को रोज गालियां देते है। वह कई दिनों तक मुझे खाना नहीं खाने देते और अपशब्दों का इस्तेमाल करके हमें धमकाते है.”
लड़की ने अन्य ट्वीटों में अपने पिता के अपमानजनक स्वभाव का विवरण दिया। उसने यह भी लिखा कि एक बार उसने पिता के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन गुजरात पुलिस ने उन्हें कुछ घंटों के बाद ही छोड़ दिया था.
लड़की ने गुजरात पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, “मैंने गुजरात पुलिस से मदद की उम्मीद छोड़ दी है.. यह सही नहीं है। महिला हेल्पलाइन भी मदद नहीं कर पा रही है। कृपया इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लें सर.”
वरुण ने फैन के ट्वीट को नोटिस किया और उसका जवाब दिया.
वरुण ने अपने जवाब में लिखा कि, “यह बेहद गंभीर मामला है और अगर यह सच है तो मैं आपकी मदद करूंगा और अधिकारियों से बात करूंगा.”
This an extremely serious matter and if this is true I will help will u and speak to the authorities. https://t.co/IaIOEMFk8u
— VarunKukooDhawan (@Varun_dvn) June 6, 2022
लड़की ने वरुण के पोस्ट को रीट्वीट किया और उनकी मदद के लिए आगे आने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद वरुण धवन। मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी.”
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post