T20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता इंग्लैंड, पाकिस्तान का सपना हुआ चकनाचूर

0
338
Photo: ICC
The Hindi Post

इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है. 1992 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (50 ओवरों का वर्ल्ड कप) में पाकिस्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही हराकर बदला पूरा कर लिया है.

आज (13 नवंबर) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड जीत गया. 2019 में इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप (50 ओवर) जीत कर चैंपियन बनी थी. और अब 2022 में इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया है.

इंग्लैंड T20 में दूसरी बार चैंपियन बनी है. इससे पहले टीम 2010 में T20 चैंपियन बनी थी. तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे. यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद सधी रही. इस कारण पाकिस्तान की बैटिंग नहीं चली और पूरी टीम केवल 137 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी कितनी बुरी तरह फ्लॉप रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पाकिस्तान के शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post