उमेश पाल मर्डर केस: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर बढ़ाई गई इनाम की राशि
उमेश पाल मर्डर केस में नाम आने के बाद से गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर शिकंजा कस रहा हैं. शाइस्ता फरार चल रही हैं और पुलिस को उसकी तलाश हैं.
अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम की राशि बढ़ा दी हैं. पहले उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. अब इनाम राशि दोगुनी कर दी गई है. शाइस्ता परवीन अब 50,000 रुपए की फरार इनामी बन गई है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता से पूछताछ की थी. इसके बाद वो फरार हो गई. उमेश केस की जांच आगे बढ़ने के बाद शाइस्ता और शूटरों के बीच का कनेक्शन सामने आया. इसको देखते हुए पुलिस ने शाइस्ता को भी उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता के रूप में माना है.
इस हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार पर शिकंजा कस रहा है. पर एक सच यह भी हैं कि पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश, पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वो भागे हुए हैं. अपराधियों तक नहीं पहुंच पाने के कारण यूपी पुलिस और इंटेलिजेंस सवालों के घेरे में है. यूपी पुलिस को उम्मीद है कि बढ़े इनाम के कारण शाइस्ता का पता उन्हें मिल सकता है.
वहीं अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं. उमेश पाल के वर्ष 2006 में हुए अपहरण मामले में पिछले दिनों अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क