ट्रेन ने उड़ाए बाइक के परखच्चे, वीडियो हुआ वायरल, जान जोखिम में डाल रहे लोग

0
658
The Hindi Post

नई दिल्ली | रेलवे लगातार अपने रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग को अत्याधुनिक बना रहा है। लगातार रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे की प्रणाली में नए सुधार किए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालना नहीं छोड़ते हैं।

एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति अपनी बाइक को लेकर रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करने की कोशिश कर रहा है। उसके साथ अन्य लोग भी वहां मौजूद हैं। जबकि देखा जा सकता है कि 1 ट्रेन पहले से उस क्रॉसिंग में क्रॉस कर रही है, तभी अचानक लोगों को दिखाई देता है कि दूसरी ट्रेन बहुत तेज गति से दूसरी पटरी पर आ रही है।

अचानक सभी हड़बड़ा जाते हैं और तुरंत वापस होने लगते हैं। लेकिन एक बाइक सवार की बाइक उस रेल पटरी पर फंस जाती है जिसके बाद तेज गति से आती हुई ट्रेन उस बाइक के परखच्चे उड़ाते हुए वहां से आगे बढ़ जाती है। इस हादसे में किसी की जान को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक बड़ा हादसा हो सकता था।

वायरल वीडियो 26 अगस्त का है। वायरल वीडियो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह इटावा का वीडियो बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के बहुत तेज गति से इटावा को पार कर रही थी। तभी यह बाइक सवार अपनी बाइक को लेकर क्रॉसिंग को जबरन क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था और हादसे का शिकार होने से बच गया।

इस मामले में रेल अधिकारियों से बात की गई है कि क्या कोई मामला रेलवे की तरफ से इस में दर्ज किया जा रहा है या नहीं लेकिन अभी कोई जवाब नहीं मिला है।

आईएएनएस


The Hindi Post