यूपी में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने मैक्स पिकअप को पीछे से टक्कर मारी, 10 से ज्यादा की मौत

The Hindi Post

हाथरस (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मीतई गांव के पास रोडवेज की बस ने एक ओवरलोडेड मैक्स पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. पिकअप में 30-35 लोग सवार थे.

बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के रिश्ते-नातेदार थे और आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के रहने वाले थे. वे मुकुंद खेड़ा में किसी परिजन की तेरहवीं में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही हाथरस के डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुंच गए. वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि जारी करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!