हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कहा से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट
नई दिल्ली | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, पार्टी के राज्य प्रमुख उदय भान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल सहित 31 लोगों के नाम शामिल हैं.
हुड्डा जहां रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वहीं फोगाट जींद जिले के जुलाना से चुनावी मैदान में उतरेंगी.
उदय भान होडल (एससी) से और भुक्कल अपनी झज्जर (एससी) सीट से चुनाव लड़ेंगी.
अन्य उम्मीदवारों में महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ विधायक राव दान सिंह, लाडवा से मेवा सिंह (लाडवा वही सीट है जहां से भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मैदान में उतारा है), फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार शामिल हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद विनेश फोगाट, पहलवान बजरंग पुनिया के साथ शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गई. फोगट को पार्टी का टिकट मिला है, जबकि पुनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
हरियाणा में चुनाव पांच अक्टूबर को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
आईएएनएस