The Hindi Post
दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना का एक नागरिक, जो 26 दिसंबर को ताज महल देखने आया था, कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. हैरानी की बात यह हैं कि यह विदेशी पर्यटक कही गायब हो गया हैं और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि अर्जेंटीना से आया एक पर्यटक ताज महल देखने का इच्छुक था. ताज महल में प्रवेश से पहले नियमानुसार उसका एंटीजन टेस्ट किया गया. उसकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसको ताज महल में प्रवेश नहीं दिया गया.
डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी पर्यटक ने गलत फोन नंबर और पता दिया था. अब उसको स्थानीय अधिकारियों और पुलिस की मदद से ढूंढा जा रहा हैं. आसपास के होटल से उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं. CCTV भी खंगाले जा रहे हैं.
The Hindi Post