गणपति जुलूस पर पथराव के बाद तनाव

लोगों को समझाती पुलिस (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

दावणगेरे | गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद कर्नाटक के दावणगेरे में तनाव बढ़ गया है. हालांकि पुलिस ने शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

बेतुरु रोड पर गुरुवार (19 सितंबर) देर रात हुई पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (एसपी) उमा प्रशांत स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों के नाम सर्किल इंस्पेक्टर गुरुबसवराज और पुलिस कांस्टेबल रघु है.

कांग्रेस नेता और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पुलिस संग मिलकर लोगों से शांति बहाली की अपील कर रहे हैं.

वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पुलिस रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एहतियात के तौर पर पुलिस ने दावणगेरे शहर के संवेदनशील इलाकों में दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने को कहा है.

Advertisement

एसपी उमा प्रशांत ने कहा, “गणेश विसर्जन के दौरान पथराव की घटना की सूचना मिली थी जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गए थे. स्थिति अब नियंत्रण में है. उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कदम उठाए गए हैं. पुलिस विभाग निषेधाज्ञा लागू करने पर चर्चा कर रहा है.”

उन्होंने कहा, “घटना के लिए भड़काऊ भाषण जिम्मेदार है. एक समुदाय के नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए थे जिसका दूसरे समुदाय ने विरोध किया. दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें दर्ज की गई हैं. अब विधिक कार्यवाही की जाएगी.”

सूत्रों ने बताया कि पथराव तब शुरू हुआ, जब गणेश प्रतिमा जुलूस आजाद नगर में दाखिल हुआ. शहर में तीन जगहों पर पथराव की सूचना मिली थी.

दो दिन पहले, हिंदू नेताओं ने नागमंगला शहर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव और ईद मिलाद के जश्न के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.

इसकी प्रतिक्रिया में एक मुस्लिम नेता ने हिंदुओं को बेतुर रोड से जुलूस निकालने की चुनौती दी थी. हिंदू समुदाय के लोग गुरुवार रात बेतुरु रोड से निकाले जा रहे जुलूस में हिस्सा ले रहे थे, तभी एक समूह ने धार्मिक नारे लगाते हुए पथराव कर दिया था.

हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया था. अब पुलिस पूरे मामले की जांच का रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!