अखिलेश यादव का ट्वीट चर्चा में, लिखा- “भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धुर्त…..”

The Hindi Post

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है जो चर्चा में है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धुर्त अनंत.”

दरअसल, इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा है पर ऐसा माना जा रहा है कि यह बात उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लिखी है.

इससे पहले गुरुवार रात को अखिलेश ने एक्स पर लिखा था- “अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है. इंसान की ‘सोच’ ही शब्द बनकर निकलती है. सबको सन्मति दे…”

सीएम योगी ने गुरुवार को मिल्कीपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. कहा था- “सारे माफिया इनके चचा जान जैसे हैं. जैसे कुत्ते की पूंछ सीधे नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले सपा के दरिंदे ठीक नहीं हो सकते हैं. योगी के इसी बयान पर अखिलेश ने निशाना साधा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!