VIDEO: प्रधानमंत्री मोदी की तेजस्वी यादव ने मानी सलाह, बहा रहे पसीना

0
453
The Hindi Post

पटना | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो, लेकिन राजद के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की एक सलाह को गंभीरता से लेते हुए उस पर अमल करना शुरू कर दिया हैं.

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन अवसर में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी को कुछ वजन कम करने की सलाह दी थी.

इसके बाद से ही तेजस्वी वजन कम करने के प्रयास में जुटे हैं. इसकी तस्वीर भी उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट की हैं.

तेजस्वी ने 25 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट पर, जीप धकलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “रास्ते भी जिद्दी है, मंजिलें भी जिद्दी है, हौंसले भी जिद्दी हैं.”

इसके कुछ दिन पहले यानी 17 जुलाई को भी तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनको क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता हैं.

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन अवसर में लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी लिखे हुए भाषण को पढ़ते हुए अटक रहे थे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं इसे राजनीति से जोड़ना उचित नहीं. उन्होंने कहा तेजस्वी वर्क आउट का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें क्या गलत हैं.

इधर, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए जमीन पर मेहनत करनी पड़ती है. वे ऐसे कार्यों को दिखावे के लिए पोस्ट कर रहे हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post