ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

Photo Credit: BCCI

The Hindi Post

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए BCCI ने टीम की घोषणा कर दी है.

शुरुआती दो वनडे मैचों में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि तीसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा कप्तान होंगे.

केएल राहुल पहले दो ODI में कप्तानी करेंगे तो जडेजा उप-कप्तानी करेंगे. इन दो मैचों में नियमित कप्तान रोेहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोेहली और नियमित उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है.

तीसरे वनडे के लिए अलग से टीम चुनी गई है और तमाम सीनियर तीसरे वनडे से ब्रेक के बाद वापसी करेंगे.

पहले दो ODI के लिए टीम इस प्रकार है –
केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शारदूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे ODI के लिए टीम इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शारदूल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के ऊपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!