T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद मोहम्मद नबी ने छोड़ी कप्तानी, अफगानिस्तान टीम में बवाल

0
308
Photo: Afghanistan Cricket Board
The Hindi Post

एडीलेड | ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की कप्तानी छोड़ दी है. यह फैसला उन्होंने, शुक्रवार को (4 नवंबर) को टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद लिया.

वर्ल्ड कप 2022 प्रतियोगिता अफगानिस्तान के लिए खास नहीं रही. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को सेमीफइनल से पहले पांच मुकाबले खेलने थे. पर अफगानिस्तान, तीन मुकाबले हार गया, जबकि दो गेम का कोई नतीजा नहीं निकला. वर्ल्ड कप 2022 में खेल रही 16 टीमों में अफगानिस्तान ही एक मात्र ऐसी टीम है जो एक भी मैच नहीं जीत सकी.

शुक्रवार (4 नवंबर) को टी 20 विश्व कप में अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच भी हार गई. यह मैच ऑस्ट्रेलिया मात्र चार रन से जीत सका. मैच के दौरान, अफगानिस्तान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. कांटे के मुकाबले में, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी. यह मैच अंत तक चला.

अच्छा प्रदर्शन करके भी अफगानिस्तान हार गया. अब मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने ऐसा करने के पीछे अपनी टीम की सही तैयारी न होना और और चयनकर्ताओं और प्रबंधन के साथ सहमति न बनने, को वजह बताया.

नबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, “हमारी टी20 विश्व कप यात्रा समाप्त हो गई है. इस तरह के परिणाम की न तो हम और न ही हमारे समर्थक उम्मीद कर रहे थे. हम मैचों के परिणाम से उतने ही निराश हैं जितने आप हैं.”

“पिछले एक साल से, हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक की नहीं थी जैसा की एक कप्तान चाहेगा या एक बड़े टूर्नामेंट के लिए आवश्यक होता है. इसके अलावा, पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं आपस में सहमत नहीं थे. इसका असर टीम पर पड़ा.”

“इसलिए मैं एक कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी से इस्तीफा दे रहा हूँ. जब भी मैनेजमेंट और टीम को मेरी जरुरत होगी मैं देश के लिए खेलना जारी रखूंगा”.

37 वर्षीय नबी ने राशिद खान के इस्तीफे देने के बाद टी20 विश्व कप 2021 से पहले टीम की कप्तानी संभाली थी. नबी को इससे पहले 2010 में नवरोज मंगल की जगह कप्तान बनाया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post