दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी के नाम के एलान पर भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- “जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु….. “
आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. इस पर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी थी.
स्वाति मालीवाल ने X पर लिखा, “दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी.
उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी.
उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था.
वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करे!”
Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, “Today is a very sad day for Delhi. The city is about to have a Chief Minister, Atishi, whose own family fought a long battle to save terrorist Afzal Guru from the death penalty…” pic.twitter.com/7QJlHkFR5p
— IANS (@ians_india) September 17, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क