युवा अभिनेता की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने उनकी बाइक में मारी थी टक्कर

मुंबई | अभिनेता अमन जायसवाल के असामयिक निधन की खबर से फिल्म जगत आहत है. सुधा चंद्रन, दीपिका चिखलिया समेत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर युवा अभिनेता के निधन पर शोक जताया.
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अमन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “अमन जायसवाल… मेरे धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के हीरो का एक्सीडेंट हो गया और उनका निधन हो गया. यह खबर चौंकाने वाली और सोच से परे है. भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे. अमन आपको हमेशा प्यार से याद किया जाएगा, आपकी आत्मा को शांति मिले.”
दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने लिखा, “बहुत ही हैरान करने वाली खबर.”
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में एक ट्रक ने 23 वर्षीय अमन जायसवाल की बाइक को टक्कर मार दी थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोपहर में हिल पार्क रोड पर हुई.

मुंबई डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, “यह घटना दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर हिल पार्क रोड पर हुई. आरोपी, ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल सवार (अमन जायसवाल) को टक्कर मार दी. पीड़ित को ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.”
मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे. उन्होंने सोनी टीवी के शो ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में यशवंत राव फांसे की भूमिका निभाई थी, जो रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित थी.
अमन ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. अमन ने रवि दुबे और सरगुन मेहता स्टारर शो ‘उड़ारियां’ में भी काम किया था.
वह कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका में नजर आए थे. अमन को असली पहचान साल 2023 में प्रसारित टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से मिली थी.