सैफ अली खान पर हमले का मामला: अभिनेत्री करीना कपूर ने दर्ज कराया पुलिस को बयान, क्या बताया?

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में जांच जारी है. अब मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के बयान दर्ज किए है. करीना ने पुलिस को बताया है कि वो हमले के वक्त घबरा गई थी.

अभिनेत्री ने बताया कि सैफ के बीच में आने की वजह से हमलावर बेटे जहांगीर ((जेह) तक नहीं पहुंच पाया था. करीना ने बयान में यह भी कहा है कि हमलावर ने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई थी, लेकिन उसका व्यवहार बहुत ही आक्रामक था. इस दौरान आरोपी ने कई बार सैफ पर हमला किया, जिससे मैं घबरा गई थी.

करीना ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दोनों बेटों को घरेलू सहायिका के साथ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. साथ ही करीना ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद वो इतना घबरा गई थी कि वो अपनी बहन करिश्मा के घर चली गई थी.

पुलिस इस मामले में 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने घटना वाले दिन अभिनेता के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका को हिरासत में ले पूछताछ की थी. उसने पुलिस को बताया कि हमलावर अचानक से घर में घुसा था और शोर नहीं मचाने को कहा था लेकिन मैं चीख पड़ी. इसके बाद सैफ सर मौके पर आ तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.

सैफ पर चोर ने छह बार चाकू से हमला किया था. इनमें से दो वार काफी गंभीर थे. एक गंभीर घाव सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास हुआ था जिसे देखते हुए डॉक्टर को उनकी सर्जरी करनी पड़ी. अब उनकी हालत स्थिर है.

लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, सैफ की हालत में सुधार है. उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में अब तक कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए है. एक वीडियो में हमलावर जहां बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास घूमता हुआ नजर आ रहा है तो दूसरी वीडियो में वो एक मोबाइल की दुकान में हेडफोन खरीदता भी दिखा है.

पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने जिस तरह से सैफ अली खान पर हमला किया है, उससे साफ जाहिर है कि वो उनके घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!