मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबें आजम की यूनिवर्सिटी में मिली, दीवार तोड़कर निकाली गई
रामपुर (उत्तर प्रदेश) | रामपुर पुलिस ने सपा विधायक आजम खां के नेतृत्व वाले ट्रस्ट के द्वारा संचालित मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय से वो किताबें बरामद की है जो मदरसा आलिया से 2019 में चोरी हुई थी. यह बरामदगी सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (आजम खान के बेटे) के दो दोस्तों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर हुई है. दोनों पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पिछले दिनों जुआ खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के आधार पर ही अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों – सलीम और अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 2019 में मदरसा आलिया से किताबें चोरी हो गई थी.
इसके अलावा, पुलिस ने पांच फीट के गहरे गड्ढे में दबी एक सरकारी सफाई मशीन भी बरामद की है. यह मशीन इसी विश्वविद्यालय के परिसर से बरामद की गई है.
In UP’s Rampur, machine used for sanitation purpose belonging to the local municipal corporation was found buried in the campus of Jauhar University. The recovery comes after arrest of two suspects claimed to be close to SP MLA Abdullah Azam Khan. pic.twitter.com/yteXyQh34T
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 19, 2022
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जौहर विश्वविद्यालय से मदरसा आलिया की किताबें बरामद की गई हैं.
2019 में मदरसा आलिया से 9,633 किताबें चोरी हो गई थीं, जिनमें से छह हजार किताबें अभी तक बरामद नहीं हो पाई हैं. बाकी की किताबें दीवार तोड़कर बरामद की गई है. चोरी की इस घटना में आजम खान आरोपी हैं.
जौहर विश्वविद्यालय परिसर में खोदाई करके बरामद की गई सफाई मशीन की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है. इस मशीन को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय खरीदा गया था. यही मशीन सोमवार को खुदाई के दौरान बरामद हुई थी.
पुलिस ने इस मामले में वकार अली खान की शिकायत के आधार पर सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजहर खान, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवर हुसैन, सलीम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)