गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से फिर मिली नशे की बड़ी खेप, 48 करोड़ की कीमत की ई-सिगरेट जब्त

0
309
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने तस्करी से निपटने के अपने अभियान के तहत 16 सितंबर को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जब्त की है. ई-सिगरेट के उपयोग और बिक्री पर भारत में प्रतिबंध है.

एक अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मुंद्रा पोर्ट पर एक कंटेनर की पहचान की गई और उसे ट्रैक किया गया.

कंटेनर की जांच के दौरान, उसके अंदर रखे हुए सभी कार्टन (पार्सल) खोले गए. कुछ डिब्बों में फर्श की सफाई करने वाले पोछें रखे हुए थे. कई अन्य डिब्बों में हाथ की मालिश करने वाली मशीन (हैंड मसाजर), एलसीडी राइटिंग पैड और सिलिकॉन पॉप-अप टॉयज भरे हुए थे.

आगे की खोज में पता चला कि 250 अन्य डिब्बों में ई-सिगरेट के 2 लाख पीस छुपा कर रखे गए थे. इसके ऊपर मेड इन चीन का स्टांप लगा था. ई-सिगरेट और अन्य सभी सामान, सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिए गए. अधिकारी ने कहा कि जब्त ई-सिगरेट का बाजार मूल्य करीब 48 करोड़ रुपये होगा.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post