इस देश में हुई मंकीपॉक्स के मरीज की मौत

0
269
The Hindi Post

मैड्रिड | स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत की पुष्टि की है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद यह खबर सामने आई (मंकीपॉक्स से मौत) है.

नेशनल एपिडेमियोलॉजिकल सर्विलांस नेटवर्क (आरईएनएवीई) द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक स्पेन में मंकीपॉक्स वायरस के 4,298 मामलों की पुष्टि हुई है और 120 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेनेव ने कहा कि 2,253 मामले, यानी 82.1 प्रतिशत संक्रमण मामले यौन संबंधों के परिणाम थे. जबकि 10.5 प्रतिशत संक्रमण के मामले निकट गैर-यौन संपर्क के माध्यम से सामने आए.

स्पेन में इस वायरस से संक्रमित लोगों की उम्र 10 महीने के बच्चे से लेकर 88 साल के वृद्ध तक है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post