मीराबाई चानू ने बनाया इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

0
639
फोटो: ट्विटर/दूरदर्शन स्पोर्ट्स
The Hindi Post

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार (30 जुलाई) का दिन भारत के लिहाज से बहुत ही शानदार रहा है. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है. मीराबाई ने कुल 201 किलो वेट उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

यह राष्ट्रमंडल खेलों में चानू का लगातार तीसरा पदक है. उन्होंने ग्लासगो 2014 में रजत पदक और गोल्ड कोस्ट 2018 में स्वर्ण पदक जीता था.

पुरुषों के 55 किग्रा और 61 किग्रा में क्रमश: संकेत सरगर के रजत और गुरुराजा पुजारी के कांस्य के बाद बमिर्ंघम में भारत का यह तीसरा पदक है.

आज के दिन भारत ने कुल तीन मेडल जीते है. कॉमनवेल्थ खेलों (2022) का पहला मेडल संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में जीता. उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया.

इस जीत के बाद, गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग के 61 किलोग्राम वर्ग में पदक जीता. उन्होंने कांस्य पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post