40 साल के शख्स के हाथों बेची गई 14 साल की बच्ची को जयपुर में बचाया गया

0
364
सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

जयपुर | बाल वधू के रूप में बेची गई 14 साल की बच्ची को गुरुवार को रेस्क्यू किया गया है. उसे एक 40 वर्षीय व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया था. धौलपुर जिले की रहने वाली लड़की को मेडिकल जांच के बाद शहर के सरकारी आश्रय गृह भेज दिया गया है.

नाबालिग लड़की ने जो पुलिस को बयान दिया हैं उसके मुताबिक उसकी मां के लिव-इन पार्टनर ने पिछले साल दिसंबर में 40 साल के एक शख्स से 3 लाख रुपये में उसका सौदा किया था. इस 40 वर्षीय शख्स से उसकी शादी करवा दी गई थी. इस बच्ची का पति भी धौलपुर का रहने वाला है.

यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी मां के साथ रहने आई. बच्ची की मां कुछ साल पहले एक शख्स के साथ रहने लगी थी. मां के प्रेमी ने लगातार बच्ची के साथ मारपीट की और फिर उसे एक 40 वर्षीय व्यक्ति को बेच दिया. इस व्यक्ति ने बच्ची से शादी कर ली और उसे अपने पास पत्नी की तरह रख लिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

पर शादी के बाद भी उसकी किस्मत नहीं बदली. इस बच्ची का पति उसे लगातार यौन उत्पीड़न का शिकार बनाता रहा. न केवल उसे घर का सारा काम करने के लिए कहा गया, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया जाता था और प्रताड़ित किया जाता था.

इसके अलावा, उसे सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा भी किया गया. ससुराल वाले गर्भ नहीं ठहरने पर मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करते थे. यातना को सहने में असमर्थ, उसने घर से भागने के कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाई. इस बार वो घर से भाग निकलने में सफल हो गई.

ससुराल से भागकर लड़की जयपुर पहुंची. जवाहर सर्कल क्षेत्र में एक लड़की के बेवजह भटकने की सूचना मिलने पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के कार्यकर्ताओं ने उसे बचाया.

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद वे लड़की को जवाहर नगर थाने ले गए और प्राथमिकी दर्ज की.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6 और आईपीसी की धारा 376 के तहत एक जीरो एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मानव तस्करी कानून की प्रासंगिक धारा भी लगाने पर वचार कर रही है.

बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा: यह घटना बाल विवाह के पीड़ितों की दुर्दशा और उनके जीवन के शुरूआती दिनों में होने वाले दर्द को उजागर करती है. यह उचित समय है कि बाल विवाह को स्वीकार करने के बजाय एक बड़े अपराध के रूप में इसे देखा जाए.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post