एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के कार्गो होल्ड में निकला सांप

Photo: Twitter@FlyWithIX)

The Hindi Post

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिलने की खबर सामने आई है. दरअसल, शनिवार को दुबई हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के लैंड करने के बाद उसके कार्गो होल्ड में एक सांप मिला.

मिली जानकारी के अनुसार, विमान (संख्या बी737-800 ) कालीकट (केरल) से दुबई पहुंचा था. वहां पहुंचने के बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था. पर यह नहीं पता चल पाया कि विमान में कितने यात्री थे.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि दुबई हवाईअड्डे पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला. उसी समय हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया गया. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और उपयुक्त कार्रवाई भी होगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!