The Hindi Post
एक हैरान कर देने वाली घटना यूपी के उन्नाव से सामने आई है। हुआ कुछ यू कि एक महिला को उसके घर पर सांप ने काट लिया। इसकी जानकारी होने पर महिला के पति ने सांप को उठाया और एक बोतल में बंद कर दिया।
पर बात यही खत्म नहीं हुई। महिला का पति उसको अस्पताल ले गया। साथ में वो बोतल में बंद सांप को भी ले गया। ऐसा करने के पीछे उसने तर्क दिया कि वो सांप को इसलिए अस्पताल लेकर आ गया कि अगर डॉक्टर ने पूछा किस सांप ने काटा तो वो उनको दिखा देगा कि वो कौन सा सांप था।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने महिला के पति से सांप साथ में लाने का कारण पूछा तो उसने वही जवाब दिया।
यह घटना माखी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजल नगर में शुक्रवार सुबह हुई। घटना के बाद महिला को अस्पताल में उपचार दिया गया। महिला का पति रामेंद्र यादव ही उसको अस्पताल लेकर पहुंचा था।
यादव ने पत्रकारों को बताया कि जब उसकी पत्नी अस्पताल से छुट्टी पा जाएगी तो वो सांप को जंगल में छोड़ देगा। उसने कहा कि उसने बोतल में दो छेद कर दिए है ताकि सांप सांस ले सके और जिंदा रहे।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post