The Hindi Post
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित ऑफिस में शुक्रवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की. उनके ऑफिस में मौजूद सामान को नुकसान पहुंचाया.
केरल में सत्तारूढ़ माकपा की छात्र इकाई है एसएफआई.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई। कांग्रेस ने घटना के वीडियो साझा किए है. कांग्रेस के वायनाड जिला अध्यक्ष एन.डी. अप्पाचेन ने कहा कि गांधी के कार्यालय में एक स्टाफ सदस्य को पीटा गया.
SFI Goons of @cpimspeak attacked @RGWayanadOffice earlier today!!
Where is Law & Where is the Order? @CMOKerala pic.twitter.com/SOly5YKVrJ
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 24, 2022
A complete state of Anarchy in Kerala!
SFI Workers attack @RGWayanadOffice. The extremism in the left-wing politics of Kerala is out in the open.
Why is @CMOKerala promoting such hooliganism in Kerala? pic.twitter.com/CpRNIlf3X0
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 24, 2022
इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारी ऑफिस की खिड़की की तरफ से अंदर घुसने का प्रयास कर रहे है.
प्रदर्शनकारी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के ‘बफर जोन’ के मुद्दे पर राहुल के कथित रूप से कार्रवाई करने में विफल रहने पर नाराज हैं.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल वो जगह है जहा लोग लोकतांत्रिक तरीके से तो विरोध जता सकते है पर किसी भी कारण से यह हिंसात्मक नही हो सकती। जिन लोगों ने कानून अपने हाथ लिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post