जन्म के समय ही बी प्राक के बच्चे की हुई मौत, गायक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Photo: Instagram | bpraak

The Hindi Post

मशहूर गायक बी प्राक ने अपने फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके नवजात बच्चे का निधन हो गया है। बुधवार शाम को बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि जन्म के कुछ समय बाद ही उनके बच्चे का देहांत हो गया।

“बहुत दुख के साथ हम यह बताना चाहते है कि हमारे बच्चे का जन्म के समय ही देहांत हो गया। यह पैरेंट्स के तौर पर हमारा सबसे दुखद क्षण है। हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का हमें सहयोग करने के लिए धन्यवाद करना चाहेंगे। हम ऐसे समय पर प्राइवेसी चाहते है। आपका बी प्राक।”

बी प्राक के इस दुख के क्षण में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक प्रकट किया। लोगों ने उनके और उनके परिवार के लिए ऐसे समय पर हिम्मत मांगी और प्रार्थना की कि दोनों पति और पत्नी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post
error: Content is protected !!