पुलिस के हाथ लगी सफलता, सिद्धू मूसेवाला के हत्या में 8 संदिग्ध शूटरों में से एक गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

The Hindi Post

चंडीगढ़ | सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह की हत्या में कथित तौर पर शामिल शार्प शूटर हरकमल रानू को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हरकमल रानू पंजाब के भटिंडा शहर का रहने वाला है। उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा में छुपे गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2 जून को गोल्डी बरार के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा था.

जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बरार स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात को तब अंजाम दिया गया था जब सिद्धू अपने दो दोस्तों के साथ अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकले थे.

घटना के बाद से ही पंजाब पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी है और रोज किसी न किसी गैंगस्टर या शूटर को पूछताछ के लिए उठा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!