मां बनने वाली हैं सिद्धू मूसेवाला की मां, 2022 में हुआ था सिंगर का मर्डर

0
664
The Hindi Post

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता जल्द ही माता-पिता बनने वाले है.

सिद्धू की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने माता-पिता बनने के लिए IVF (विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक का सहारा लिया है. यह जानकारी सिद्धू के चाचा चमकौर सिंह ने दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरण कौर मार्च में बच्चे को जन्म देंगी. गर्भावस्था के कारण वह पिछले तीन-चार महीनों से घर से बाहर नहीं निकली है.

चरण कौर ने 2022 में एक हलफनामा दायर किया था. दरअसल, उन्होंने 2022 में पंजाब के मनसा से चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने एक हलफनामा दिया था. इस हलफनामे के अनुसार, चरण कौर उस समय 56 साल की थी. उनके पति बलकौर सिंह 60 साल के है.

दिवंगत गायक की मां मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

सिद्धू मूसेवाला के बारे में बात करें तो वह चरण कौर और बलकौर सिंह के इकलौते बेटे थे. 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के मुताबिक, सिद्धू शाम करीब साढ़े चार बजे अपने चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह और पड़ोसी गुरविंदर सिंह के साथ घर से निकले थे. वह अपनी एसयूवी चलाकर बरनाला स्थित अपनी मौसी के घर जा रहे थे. शाम साढ़े पांच बजे जब वह जवाहरके पहुंचे तो दो अन्य कारों ने उनकी एसयूवी को घेर के रोक लिया था.

इसके बाद करीब 30 राउंड फायरिंग की गई थी. मूसेवाला ने भी अपनी बंदूक से हमलावरों पर जवाबी फायरिंग की थी. पर सिद्धू की जान नहीं बच सकी थी. उनकी मौत हो गई थी. वही उनके दो साथी घायल हो गए थे.

By IANS

 


The Hindi Post