सैफ अली खान ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान, बताया 16 जनवरी को क्या हुआ था?

Photo: Social Media
मुंबई । 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. अब इस मामले में सैफ ने अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बांद्रा पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी की रात को क्या हुआ था.
सूत्रों के अनुसार, सैफ ने बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान, सद्गुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित अपने बेडरूम में थे. उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की नैनी (घरेलू सहायिका) एलियामा फिलिप की चीख सुनी.
सूत्रों के अनुसार, सैफ और करीना सो रहे थे. नैनी की आवाज सुनकर वे जेह के कमरे में पहुंचे. वहां उन्होंने हमलावर को देखा. सैफ ने पुलिस को बताया कि नैनी डरी हुई थी और चिल्ला रही थी, जबकि जेह रो रहा था. नैनी ने सैफ को बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सैफ की पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ घायल हो गए. फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाई और हमलावर को कमरे के अंदर धक्का दिया. इस दौरान, नैनी जेह के साथ वहां से निकल गई और उसे (जेह) एक दूसरे कमरे में बंद कर दिया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश का नागरिक है और पिछले साल अवैध रूप से भारत में घुसा था. उसको पुलिस ने ठाणे से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था. शहजाद को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 20 टीमें काम पर थी.