न AK-56 न AK-47, सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए इस्तेमाल की गई रूस में निर्मित अत्याधुनिक असॉल्ट राइफल AN-94

0
867
The Hindi Post

नई दिल्ली | गायक और पंजाब कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के ताजा घटनाक्रम में जांच एजेंसियों को पता चला है कि हत्या में एएन-94 रूसी असॉल्ट राइफल (AN-94 Russian assault rifle), 1994 के एक एवोमैट निकोनोवा मॉडल (Avtomat Nikonova model of 1994) का इस्तेमाल किया गया था।

इससे पहले कहा गया था कि हत्या में एके-47 (AK-47) का इस्तेमाल हुआ था।

इससे यह सवाल भी खड़ा होता है कि इन अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति पंजाब में कैसे की गई या की जा रही है। पड़ोसी राज्य, जिन्होंने इस मामले में पंजाब पुलिस की मदद करने के लिए टीमों का गठन किया है, हथियार तस्करों पर भी नजर रख रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अत्याधुनिक हथियार कैसे लाए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या ये हथियार सीमापार तस्करी के जरिए हासिल किए गए थे।

सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार को दिनदहाड़े मानसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

10-12 हमलावरों ने गायक और उनेके दो दोस्तों पर पॉइंट ब्लैंक रेंज में 20 से अधिक राउंड फायर किए। उस समय वह महिंद्रा थार एसयूवी चला रहे थे। मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगी थीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पहले कहा गया था कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया। उसके बुलेट के खोल अपराध स्थल से बरामद किए गए थे।

कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

पंजाब पुलिस मामले की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post