दशहरे पर 4 शहरों में 5G का बीटा ट्रायल शुरू करेगी रिलायंस जियो

0
565
फोटो: हिंदी पोस्ट
The Hindi Post

मुंबई | रिलायंस जियो ने मंगलवार को यह घोषणा कि वह दशहरे के मौके पर चार शहरों – मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में True 5G सेवाओं का बीटा परीक्षण शुरू करेगा.

इन चार शहरों में JIO ग्राहकों को 1 जीबीपीएस+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा. हालांकि अभी सभी JIO ग्राहकों को 5G उपयोग की सुविधा नहीं मिलेगी. कंपनी ने इसे ….. रखा है.

कंपनी ने कहा कि अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी. इसका मतलब जैसे-जैसे शहर 5G के लिए तैयार होते जाएंगे, बीटा परीक्षण सेवा वहां शुरू की जाएगी.

कंपनी ने कहा कि ‘जियो वेलकम ऑफर’ उपयोगकर्ताओं को अपने मौजूदा JIO सिम या 5G हैंडसेट को बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह JIO True 5G सेवा में स्वचालित रूप से अपग्रेड हो जाएंगे.

विज्ञापन
विज्ञापन

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश एम अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए समूचे भारत में 5G के त्वरित रोल-आउट के लिए स्पष्ट आह्वान किया है.

अंबानी ने कहा, “JIO ने पूरे देश के लिए एक महत्वाकांक्षी और सबसे तेज 5G रोल-आउट योजना तैयार की है.”

JIO ने कहा कि वह सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ भी काम कर रहा है ताकि उनके 5G हैंडसेट्स को JIO True 5G सर्विस के साथ निर्बाध रूप से काम करने में सक्षम बनाया जा सके. इससे ग्राहकों के पास चुनने के लिए 5जी उपकरणों की सबसे व्यापक रेंज होगी.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post