राम रहीम ने तलवार से काटा केक, पैरोल पर जेल से बाहर आने का मनाया जश्न

0
471
The Hindi Post

बागपत (यूपी) | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम तलवार से केक काटकर पैरोल पर बाहर आने का जश्न मनाते नजर आया. कोर्ट से 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद राम रहीम शनिवार को बागपत स्थित अपने बरनावा आश्रम पहुंचा था. गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहा है.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल के दौरान केक काटते हुए वायरल वीडियो ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं. उसके जश्न में कई अनुयायी शामिल हुए. आर्म्स एक्ट (शस्त्र अधिनियम) के तहत हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन यानी तलवार से केक काटना प्रतिबंधित है.

यह दूसरी बार है जब राम रहीम ने किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल मांगी है. इससे पहले राम रहीम को अक्टूबर 2022 में 40 दिनों के पैरोल पर रिहा किया गया था. उसे हरियाणा पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले भी पैरोल दी गई थी.

डेरा प्रमुख 2017 से हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद है. वह सिरसा में अपने आश्रम के मुख्यालय में दो महिला शिष्यों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है. अगस्त 2017 में, पंचकुला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने उसे दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार करने का दोषी ठहराया था.

आईएएनएस


The Hindi Post