JNU: PM मोदी पर बनी BBC की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रद्द करने का निर्देश, पालन न होने पर हो सकती है कार्रवाई

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने छात्रों को कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित बीबीसी की एक डाक्यूमेंट्री ‘इंडिया, द मोदी क्वेश्चन’ (India: The Modi Question) की स्क्रीनिंग को रद्द करने को कहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि कैंपस में ऐसी अनाधिकृत गतिविधियों से विश्वविद्यालय की शांति और सद्भाव भंग हो सकती है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के कार्यक्रम को तुरंत रद्द कर दें, ऐसा न करने पर विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है.

दरअसल, विश्वविद्यालय में छात्रों का एक गुट इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करना चाहता है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के इस गुट ने से डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग को रद्द करने को कहा है. जेएनयू के छात्रों का यह ग्रुप 24 जनवरी को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करना चाह रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले भारत सरकार, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा बता चुका है. विदेश मंत्रालय इस संबंध में कह चुका है कि हम नहीं जानते कि डॉक्यूमेंट्री के पीछे क्या एजेंडा है, लेकिन यह निष्पक्ष नहीं है, यह दुष्प्रचार है.

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री भारत के खिलाफ एक खास किस्म के दुष्प्रचार का नरेटिव चलाने की कोशिश है. डॉक्यूमेंट्री में दिखता है कि इससे जुड़े हुए लोग और संगठन खास किस्म की सोच रखते हैं. यह औपनिवेशिक यानी गुलामी की मानसिकता को दशार्ती है. मंत्रालय ने कहा कि हम नहीं जानते कि इसके पीछे का एजेंडा क्या है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!