The Hindi Post
मुंबई | ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम कर चुके पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका में हमला हुआ है. यह हमला वहां की एक जिम में हुआ. इस घटना में अमन बुरी तरह घायल हो गए है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स (घटना का आरोपी) आसपास मौजूद लोगों से पानी मांग रहा है. इस दौरान अमन को चाकू की नोक पर इस शख्स ने पकड़ा हुआ है. क्षण भर बाद, अमन इस शख्स को जमीन पर गिरा देते है. तभी वहां मौजूद लोग दौड़ते हुए मौके पर आते है और इस शख्स को पकड़ लेते है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब अमन जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. आरोपी शख्स ने चाकू निकालकर अन्य लोगों को भी धमकाया था.
((Please Watch)) Actor Aman Dhaliwal, known for his role in the movie “Jodhaa Akbar,” was fatally attacked while working out at a gym in the US😱😱😱, and a video of the incident has gone viral, shocking fans and the entertainment industry.😥 pic.twitter.com/8GWROg5K1J
— Tiding24x7 (@tiding24x7) March 16, 2023
एक रिपोर्ट के अनुसार, धालीवाल, जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शरीर पर चोटों के निशान हैं.
खबरों के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद पुलिस को बुलाया गया और इस शख्स को उनके हवाले कर दिया गया. यह घटना अमेरिका की प्लैनेट फिटनेस जिम में हुई जो 3685 ग्रैंड ओक्स में स्थित है.
आईएएनएस
The Hindi Post