प्रदर्शनकारी पहलवान आज गंगा नदी में प्रवाहित करेंगे अपने मेडल

0
407
फोटो: आईएएनएस/अनुपम गौतम (फाइल)
The Hindi Post

नई दिल्ली | शीर्ष भारतीय पहलवान – बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने मंगलवार को कहा कि वे हरिद्वार जाकर गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित कर देंगे. पहलवानों ने आगे कहा कि इसके बाद वे इंडिया गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

पहलवानों के कहा कि मंगलवार शाम 6 बजे वह अपने मेडल्स गंगा में प्रवाहित कर देंगे.

रविवार को विनेश, बजरंग, संगीता फोगट, साक्षी और कई अन्य लोगों को दिल्ली पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था जब वे महिलाओं की ‘महापंचायत’ करने के लिए नए संसद भवन की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे.

यह सभी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है.

इससे पहले, मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की कि वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 1 जून को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post