The Hindi Post
कानपुर | सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी का एक व्यापारी को धमकाते हुए ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. इस क्लिप में एक पुलिस अधिकारी को एक व्यापारी को धमकी देते हुए सुना जा सकता है. वह कह रहा है कि उसे पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.
ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर यूपी के एक पुलिसकर्मी और एक व्यापारी के बीच बातचीत है जिसमें सब-इंस्पेक्टर व्यापारी से उसका नाम पूछता है और फिर कहता है कि वो उसको पाकिस्तान भेज देगा.
सचेंडी पुलिस स्टेशन के मंडी पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र नारायण ने कथित तौर पर बकाया भुगतान नहीं करने पर व्यापारी के खिलाफ प्राप्त शिकायत के संबंध में उसको बुलाता है.

नारायण ने उस व्यक्ति को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा, लेकिन उसने कहा कि वह दो घंटे बाद आएगा.
इसके बाद, दोनों के बीच बहस हुई और नारायण ने उस व्यक्ति से उसका नाम पूछा.
शख्स ने अपना नाम आसिफ बताया, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर उसे पाकिस्तान भेजने की धमकी दे डाली.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कानपुर आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा, “कानपुर बाहरी क्षेत्र के सचेंडी थाना अंतर्गत मंडी चौकी प्रभारी के खिलाफ मामला प्रकाश में आया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”
आईएएनएस
The Hindi Post