पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद: गिरफ्तार महिला के वकील का दावा, “शराब के नशे में थे शॉ”

0
448
Photo: Social Media
The Hindi Post

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने दावा किया है कि पृथ्वी शॉ नशे में थे और उन्होंने उनको (सपना) अपने बल्ले से मारा.

सपना को पृथ्वी शॉ पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में पुलिस की जांच जारी है.

हमला करने वाली युवती की पहचान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल के तौर पर हुई है.

सपना उन 8 आरोपियों में से एक हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

ANI के बात करते हुए, सपना के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान ने दावा किया कि पृथ्वी ने अपने बल्ले से सपना को मारा. उन्होंने कहां, “पृथ्वी नशे में थे और उनके हाथ में एक बैट था. इसी बैट से उन्होंने सपना को मारा. और फिर अगले दिन जाकर पुलिस कंप्लेंट करके केस दर्ज करवा दिया.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post