अस्पताल के OPD वार्ड में पुलिस ने घुसा दी जीप, सिक्योरिटी गार्ड हटाते नजर आए स्ट्रेचर, VIDEO

0
164
The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाहन अस्पताल के वार्ड से होकर गुजर रहा है. इस दौरान वार्ड में मरीज लेटे हुए होते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो AIIMS ऋषिकेश का है.

दरअसल, अस्पताल के एक स्टाफ पर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने का आरोप है. पुलिस यहां आरोपी को पकड़ने आई थी. पर किसी को अंदाजा नहीं थी कि पुलिस ऐसा करेगी. पुलिस वाहन को वार्ड के अंदर ले गई. इस दौरान, वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया वो वायरल होने लगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 मई की शाम को AIIMS ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चल रही थी. नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार पर आरोप है कि उसने सर्जरी विभाग में तैनात महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की. इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने पुलिस से भी की जिसके आधार पर FIR दर्ज हुई.

महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ होने के मामले ने तूल पकड़ लिया था और अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था. वही AIIMS प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी नर्सिंग अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है.

AIIMS ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संदीप कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “डॉक्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. एक आंतरिक शिकायत समिति, यौन उत्पीड़न से महिलाओं के संरक्षण (पीओएसएच) अधिनियम के अनुसार आरोपों की जांच कर रही है. डॉक्टर ने मंगलवार को एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post