केंद्रीय मंत्री के घर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
लखनऊ | केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार घटना नशे की हालत में हुई. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इन सभी ने खूब शराब पी रखी थी और जुआ खेला जा रहा था. जुए में जीत-हार के बाद शुरू हुआ विवाद इतना आगे बढ़ गया कि पिस्टल से गोली मार दी गई.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आकाश कुलहरी ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गुरुवार रात को विकास किशोर (पुत्र सांसद कौशल किशोर) के घर पर मृतक विनय श्रीवास्तव के अलावा अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम उर्फ बाबा और अरुण प्रताप सिंह समेत पांच लोग जुआ खेल रहे थे.
विनय श्रीवास्तव लगभग 12 हजार रुपये हार गया था. उसके बाद अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम के कहने पर जुए का खेल बंद कर दिया गया था. अजय रावत और अरुण प्रताप सिंह जुए में जीती रकम लेकर चले गए थे.
इस बात पर विनय पर नाराज हो गया था. उसका कहना था कि अजय, अंकित और शमीम के कारण गेम बंद हो गया वरना वो जुए में पैसे वापस जीत जाता. इसको लेकर काफी विवाद बढ़ गया था. झगड़े में दोनों लोगों ने विनय की शर्ट का बटन तोड़ दिया था.
इससे विनय भड़क गया था. उसने विकास के बेड के नीचे रखी पिस्तौल निकाल ली थी. छीनाझपटी में आरोपियों ने विनय को गोली मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि घटना के समय विकास मौके पर नही था. फ्लाइट से जाने के चलते विकास किशोर अपनी पिस्टल घर में छोड़ गया था. विकास के घटनास्थल पर न होने की पुष्टि भी हुई है. पुलिस ने अंकित वर्मा, अजय रावत, शमीम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने यह भी कहा कि सीसीटीवी में तीन आरोपी दिखाई दिए थे. जिस समय घटना हुई, उस समय विकास की लोकेशन दिल्ली में थी. एयरपोर्ट से सीसीटीवी मांगी गई है.
विकास की लोकेशन दिल्ली में मिली है और उसका बोर्डिंग पास भी मिला है. विकास की पिस्टल घर पर थी. उसको लेकर नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ की जाएगी.
By IANS