The Hindi Post
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है.
घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया.
इससे पहले जुलाई में ED ने गोयल से जुड़े आठ ठिकानों पर तलाशी ली थी.
प्रवर्तन निदेशालय ने गोयल और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ 538.62 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई और दिल्ली में छह स्थानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी 19 जुलाई को हुई थी. इन छापों के डेढ़ महीने बाद अब गोयल अरेस्ट हो गए है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post