प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा

0
694
सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को छोड़ दिया। 8 चीतों (5 मादा और 3 नर) के एक समूह को नामीबिया से भारत लाया गया है।

प्रधानमंत्री ने मंच पर लगे लीवर के जरिए बॉक्स खोलकर चीतों को खुले मैदान में छोड़ दिया। यह सभी चीते कूनो नेशनल पार्क में बने विशेष बाड़े में रहेंगे।

चीतों के बॉक्स से बाहर आने के बाद, पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें भी खींची।

पिंजरे से बाहर आने के बाद, चीते सहमे से लगे। यह शायद इसलिए क्योंकि यह उनके लिए नया वातावरण है। हालांकि कुछ समय बाद यह चीते यहां के वातावरण में घुल-मिल जाएंगे।

आपको बताते चले, 70 वर्ष पूर्व चीतों को भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था। सरकार के प्रयास से चीतों को भारत में फिर से बसाने की कोशिश की जा रही है।


The Hindi Post