10 दिनों में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, अबतक 6.40 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ तेल

0
314
फाइल फोटो | आईएएनएस
The Hindi Post

पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ चुके है। गुरुवार को भी दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली।

अब तक पेट्रोल और डीज़ल में 6 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

80 पैसे की बढ़ोतरी होने से दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई। वही डीज़ल 93.07 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

मुंबई में सभी महानगरों के मुकाबले सबसे महँगा तेल बिक रहा है। यहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीज़ल भी 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है। गुरुवार का डीज़ल का रेट 100.94 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में आज 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की नई कीमत है 107.45 रुपये। वही डीज़ल 97.52 रुपये पर बिक रहा है। यहाँ 76 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

कोलकाता में पेट्रोल 111.35 और डीज़ल 96.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अन्य शहरों में भी फ्यूल के दामों में इसी प्रकार से बढ़ोतरी देखी जा रही है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post