पेट्रोल के सवाल पर भड़के बाबा रामदेव, रिपोर्टर से कहा, “चुप हो जा, अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं..”

0
643
The Hindi Post

पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी का जो सिलसिला 10 दिन पहले शुरू हुआ था वो जारी हैं। अब तक 6 रूपए और 40 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी हैं। इस महंगाई से आम जनता परेशान हैं। इस बीच, योग गुरु स्वामी रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह एक रिपोर्टर के सवाल से असहज हो जाते हैं और उसको यहां तक कह देते हैं “चुप हो जा, आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा”

विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल रिपोर्टर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बाबा रामदेव से पूछा कि “बाबा जी आपने कहा था कौन सी सरकार आपको चहिये.. 40 रूपए लीटर पेट्रोल वाली सरकार और 300 रूपए सिलिंडर वाली सरकार … आपने कहा था कि नहीं कहा था बाबा जी।” रिपोर्टर के इस सवाल पर जवाब देते हुए रामदेव बोले, “मैंने कहा था .. मैं तेरे प्रश्न के उतर देने के लिए.. तू ठेकेदार हैं जो मैं तेरे प्रशनों का उत्तर दूँ।”

बाबा रामदेव यहां नहीं रुके, जब रिपोर्टर ने कहा कि सारे टीवी चैनल्स पर आपकी ही बाइट चली थी, इसपर रामदेव ने धमकाते हुए कहा कि, “है मैंने दी थी (बाइट), अब नहीं देता.. क्या करेगा.. चुप हो जा .. अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा।”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post