वायरल गाना ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले मूंगफली विक्रेता को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित

आजकल इंटरनेट पर ‘कच्चा बादाम’ गाना बहुत धूम मचा रहा है. दरअसल यह गाना एक मूंगफली बेचने वाले ने गया है. सच यह है कि यह कोई गाना नहीं है बल्कि भुबन बादायकर का मूंगफली बेचने का तरीका है.
यह गाना इतना वायरल हुआ है कि सेलिब्रिटीज तक इस पर रील्स या शार्ट वीडियो बना रहे है. क्या आम क्या खास – सबको ‘कच्चा बादाम’ गाना जम कर पसंद आ रहा है.
इस गाने के हिट होने से भुबन बादायकर खुद एक सेलिब्रिटी बन गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पश्चिम बंगाल पुलिस ने भुवन को सम्मानित किया है. उनको एक शाल भेंट की गई. सम्मान मिलने से भुवन गदगद है. चारो तरफ उनकी सरहाना हो रही है.
A reel before stepping out home be like 😀 #KachaBadam #Trending pic.twitter.com/3yUMgCaa4J
— Shivani Narayanan (@Shivani_offl) February 5, 2022
भुबन बंगाल के रहने वाले है. वह बीरभूम जिले में मूंगफली बेच कर अपना जीवन चलाते है. लोगों का ध्यान अपनी और खींचने के लिए उन्होंने ‘कच्चा बादाम’ गाना बनाया था जो वायरल हो गया. उनका गाना गांव में निश्चित ही लोगों का ध्यान खींच लेता था जिससे उनको मूंगफली बेचने में मदद मिलती थी.
Ain’t that cute!
😍😍#KachaBadam pic.twitter.com/MzT1ZQ7i2A— Bindasfauji 🇮🇳 (@bindasfauji) February 6, 2022
उन्होंने मीडिया को बताया कि बॉलीवुड से किसी ने उनको एप्रोच नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनको हिंदी नहीं आती है पर वह सौरव गांगुली के साथ शूटिंग कर रहे है जो 19 फरवरी को देखने को मिलेगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क