चौंकाने वाला मामला: पहले बिल्ली को पीट-पीटकर मार डाला फिर पेट्रोल डालकर जला दिया, वीडियो भी किया रिकॉर्ड

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)
यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला सामने आया है. यहां जंगली बिल्ली के रास्ता काटने पर एक युवती और उसके साथियों ने कथित तौर पर बिल्ली को पहले तो मारा और फिर उसे जला दिया. साथ ही आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. जानकार मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है. फैजुल्लागंज बीट प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बीते दिनों वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के नार्दन रीजन के डिप्टी डारेक्टर के यहां उसे उनके पास एक मेल आई. उसके साथ एक वीडियो भी भेजा गया था. जिससे पता चला कि फेसबुक पर राजीव सिंह नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है. जिसमें एक युवती और उसके कुछ साथी बिल्ली को पकड़कर पीट रहे हैं. बिल्ली को जिंदा जलाते हुए भी वीडियो बना रहे हैं. जिस बाइक पर युवती और उसके साथी सवार थे.
बाइक का नंबर चेक करने पर पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला की रहने वाली किसी प्रिया के नाम से पंजीकृत है. बीट प्रभारी ने बताया कि इंडियन सिवेट कैट वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनूसूची एक में शामिल दुर्लभ और संरक्षित जीव है. इसको पीटना, जलाना या प्रताड़ित करना अपराध है. इस संबंध में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवती और उसके अज्ञात साथियों पर केस किया है.